जो है समां जी भर जियो
दोस्तो कुछ साल पहले एक फ़िल्म आयी थी, कल हो ना हो..उसका टाइटल सांग बहुत ही लोकप्रिय हुआ हर पल यहाँ जी भर जियो..जो है समां कल हो ना हो।ये गाना बहुत ही खूबसूरतऔर सटीक है। हम सब की जिंदगी में कुछ ना कुछ हमेशा चलता ही रहता है क्योंकि चलने का नाम ही तो ज़िन्दगी है और हम में से बहुत से लोग ज़िंदगी से थोड़े ख़फ़ा रहते है और अक्सर ही अपनी ज़िन्दगी की तुलना दुसरो की चकाचौंध भरी जिंदगी से करते है पर यकीन मानिए जब आप उनकी ज़िंदगी को पास से देखेंगे तो पता चलेगा की उनकी भी कुछ उलझनें है। वो अंग्रेजी में एक कहावत है ना कि grass is greener on the other side ठीक वैसे ही हम सब सोचते है। लेकिन हमें अपने आज में जीना चाहिए पुर्ण उत्साह के साथ ये बात मुझे तो समझ आ गयी है...हुआ यूं कि - कुछ दिन पहले मेरे दाँत में दर्द होने लगा ..धिरे-धिरे ये दर्द इतना बढ़ता गया की मुझे उस साइड से कुछ भी खाने,पीने में तकलीफ होने लग गयी हालांकि ये लगभग 2 साल से हो रहा था कि दर्द आता था -जाता था ...पर इस बार जाने का नाम ही नही ले रहा था तो,मैंने डेंटिस्ट से दिखाया तो उन्होंने कहा कि अपकी अक्ल दाँत आधी ऊपर है और आधी नीचे है और इसे पर्या...