Posts

Showing posts from August, 2018

हस्तियाँ

हस्तियाँ हस्तियाँ  मिट जाने दो नाम गुम   जाने दो हर दिन के मरने से.. . एक बार ही मर जाने दो एक वादा अभी कर लो आगे तुम कभी ना मिलो... मेरे जाने के बाद तुम रौशन ही रहो.... निशानियाँ रह जाएँगी उसका तुम भरण कर लो सौ बार मरने से .... एक बार ही मर जाने दो इतना जो दिया तुमने कैसे लौटाऊँगी ??? खुशियाँ जो दिया तुमने वो दुगनी हो के मिले। .. और गम जो दिए तुमने वो पल-पल तुम भी जियो। हस्तियाँ मिट जाने दो नाम गुम जाने दो हर दिन के मरने से.. . एक बार ही मर जाने दो