हस्तियाँ


हस्तियाँ


हस्तियाँ मिट जाने दो
नाम गुम  जाने दो
हर दिन के मरने से.. .
एक बार ही मर जाने दो

एक वादा अभी कर लो
आगे तुम कभी ना मिलो...
मेरे जाने के बाद तुम रौशन ही रहो....

निशानियाँ रह जाएँगी
उसका तुम भरण कर लो
सौ बार मरने से ....
एक बार ही मर जाने दो

इतना जो दिया तुमने
कैसे लौटाऊँगी ???
खुशियाँ जो दिया तुमने
वो दुगनी हो के मिले। ..
और गम जो दिए तुमने
वो पल-पल तुम भी जियो।


हस्तियाँ मिट जाने दो
नाम गुम जाने दो
हर दिन के मरने से.. .
एक बार ही मर जाने दो

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Health Benefits of Salad

First Salary