पापा कहते हैं...
पापा कहते हैं...
फूल कुमारी हो तुम..!
पापा कहते हैं..
बेटूवा हो तुम..
पापा कहते हैं..
कंचन हो तुम...
तुम्हे तपना है।
पापा कहते हैं..
तुम्हे तप के निखरना है।
पापा कहते है..
माता-पिता नारियल की तरह होते है..
ऊपर से सख्त ,भीतर से कोमल।
पापा कहते है ..
माता-पिता किसान की तरह होते है ..
जो फसल को मार्गदर्शन देते है।
हाँ ये सब मेरे पापा कहते है।
पापा के कहने से ही मैं कहती हूँ।
पापा के शब्दों में मैं रहती हूँ।
पापा कहते हैं.…
फूल कुमारी हो तुम...!
Comments
Post a Comment