Jan 25, 2020

शिक्षा एक मूलभूत अधिकार

शिक्षा एक मूलभूत अधिकार है ...जिससे , किसी भी बच्चे को वंचित नही  रहना चाहिए ..क्यूँकि यही वो सीढ़ी है जिस पे चढ़ के इंसान अपनी बहुमुखी व्यक्तित्व का विकास करता है और अपनी सफलता को हासिल करता है !
इसी शिक्षा पे कुछ पंक्तियाँ ...

शिक्षा पे है सबका अधिकार ...
मत करो इसपे भेद -भाव ..।
इसपे तो बेटे और बेटियाँ दोनो का हक़ है ...
फिर क्यू कोई शिक्षा से वंचित है ?

तोड़ दो वो बेड़ियाँ...
जो आती है इसकी रहो में...

कर लो पूरी अपनी पढ़ाई ...
ना रहोगे किसी की पनाहों में..!

No comments:

Post a Comment